रायपुर । छत्तीसगढ़ की नवनियुक्त राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सोमवार को पद की शपथ ली। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन ने उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल के समेत प्रदेश के सभी मंत्री और विधायक उपस्थित हैं।
बता दें कि अनुसुईया उइके मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं। राज्यपाल बलराम दास टंडन के बाद मध्यप्रदेश की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ का प्रभार दिया गया था। इसके बाद से अनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों का कार्यभार संभाल रहीं थी।
16 जुलाई 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुसुईया उइके को छत्तीसगढ़ की नई राज्यपाल बनाए जाने का आदेश जारी किया था। अनुसुइया उइके अर्जुन सिंह के मुख्यमंत्री रहते मध्य प्रदेश में मंत्री भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही वह महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।