कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियों की हुई मिटिंग

रायपुर, 31 अक्टूबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी की अध्यक्षता में मिटिंग हुई जिसमें आगामी 18 नवम्बर 2021 को होने वाली कार्यकारिणी एवं जिला ईकाईयों की बैठक तथा दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा हुई ।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के कार्यकारिणी एवं जिला ईकाईयों की बैठक तथा दीपावली मिलन समारोह आगामी 18 नवम्बर 2021 को होने वाली है। उन्होनें आगे कहा कि इस मिटिंग में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी.सी. भरतिया जी, एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल जी, एवं कैट के वाईस चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी उपस्थित रहेगें।

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए आज कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की मिटिंग हुई। मिटिंग में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी पदाधिकारियों अलग-अलग कार्यभार सौपा गया। उन्होनें आगे कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर कल दिनांक 01.11.2021 को शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक बी.एल. प्लाजा, मालवीय रोड़ में मिट्टी के दिया का वितरण किया जायेगा।

उपरोक्त मिटिंग में कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्दर सिंह, भरत जैन, अजय अग्रवाल, कैलाश खेमानी, सुनील धुप्पड़, बलराम आहुजा, संजय जादवानी, रामकुमार शुक्ला, जय नानवानी, महेश जेठानी, नरेश कुमार पाटनी, तरूण मेहता, महेश खिलोसिया, दिनेश पटेल, नाथूलाल धनवानी, विजय जैन, चन्द्रकांत लुंकड़, विनोद तिवारी, राजेन्द्र बागड़ी, सतीश श्रीवास्तव एवं पवनदीप सिंह कैम्बो आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *