दुर्घटना से देर भली: तेज रफ्तार से 2020 में 75 हजार की मौत, 60% सड़क हादसे की वजह ओवर स्पीड

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। भारत में तेज रफ्तार के चलते पिछले साल सड़क हादसों में 75,333 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लाख नौ हजार 736 सड़क यात्री घायल हुए। सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 3,54,796 में से 2,15,159 सड़क दुर्घटनाएं वाहनों के ओवरस्पीड चलाने के कारण हुईं, जो कि सड़क हादसों का 60 फीसदी है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 की अपेक्षा 2020 में सड़क हादसों में मृतकों की संख्या 0.52 से घटकर 0.45 (प्रति हजार वाहन) हो गई हैं। वहीं सड़क हादसों में कमी आई है। 2019 में 467171 सड़क हादसे हुए जबकि 2020 में यह संख्या घटकर 368828 हो गई। 2020 में सड़क हादसों में 146354 लोगों की मौत हो गई और 336248 लोग घायल हुए।

यूपी में पहली बार सड़क हादसों में कमी

पहली बार उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में कमी आई है। प्रदेश में 2020 में 30590 सड़क हादसे हुए जबकि 2019 में यह संख्या 42368 थी। सड़क हादसों में कमी के मामले में पहले नंबर पर तमिलनाडु है, यहां 2019 में 59499 हादसे हुए और 2020 में घटकर 46443 रह गए। दूसरे स्थान पर केरल है, यहां सड़क दुर्घटनाएं 40354 से कम होकर 27998 पर पहुंच गई। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं वाहनों की ओवर स्पीड चलाने के कारण हुई। इसके अलावा लापरवाही अथवा ओवर टेक के कारण 86248 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इसमें 35219 लोगों की मौत हो गई और 77067 लोग घायल हुए।

दो पहिया सवार की सबसे ज्यादा जान गईं
2020 में कुल सड़क हादसों में सर्वाधिक मौतें 58120 (43 फीसदी) दो पहिया वाहनों से हुईं हैं। वहीं, कार हादसों में 17538 लोग (13 प्रतिशत) और ट्रक हादसों में 16993 लोग (12.8 फीसदी) मारे गए। इसमें महाराष्ट्र में दो पहिया से 5877 (10 फीसदी) व यूपी में 5735 (9 फीसदी) लोग मरे हैं। कार दुर्घटनाओं में यूपी सबसे आगे है, यहां कुल कार हादसों 17,538 में से 3190 (18 फीसदी) लोगों की मौत हुई है।

पहली बार मृतकों की संख्या घायलों से ज्यादा

रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि हर साल सड़क हादसों में घायलों की संख्या अधिक होती है और मृतकों की कम। लेकिन पहली बार ऐसा हुए है जब तीन राज्यों में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या घायलों से अधिक है। मिजोरम में 47 सड़क हादसों में 53 लोगों की मौत हुई और 45 घायल हुए। पंजाब में 5173 दुर्घटनाओं में 3916 लोगों की मौत हुई और 2881 घायल हुए। वहीं, यूपी में 28653 हादसों में 19037 लोगों की मौत हुई जबकि 15982 लोग घायल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *