मंत्री बोले- दुर्गा पूजा हिंसा में हुई 6 लोगों की मौत
अब्दुल मोमेन ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले दिनों हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान केवल छह लोगों की मौत हुई थी। इनमें 4 लोग मुस्लिम थे। साथ ही मुठभेड़ के दौरान 2 हिंदू की मौत हुई थी।
हालांकि, मंत्री मानते हैं कि इस दौरान देवी-देवताओं की मूर्तियों को नकुसान पहुंचा था। साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण थी और नहीं होनी चाहिए थी। इस दौरान सरकार ने तत्काल कार्रवाई की थी। मंत्री ने आगे कहा कि इस दौरान हुई हिंसा में 20 घरों को जला दिया गया था, जिन्हें अब फिर से बनाया जा रहा है। साथ ही कहा कि इस घटना के अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही कहा कि पीड़ितों को मुआवजा मिला है और सभी को अधिक मुआवजा दिया जा रहा है। बता दें कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों और मंदिरों में हुई हिंसा को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें चल रही हैं। ऐसे में यहां के विदेश मंत्री ने बयान जारी को इन सभी खबरों को प्रोपगेंडा का हिस्सा बताया है।
इससे पहले एम. हसन महमूद ने गुरुवार को दावा किया कि 1971 के मुक्ति संग्राम का विरोध करने वाले पाकिस्तान समर्थक तत्व उनके देश में साम्प्रदायिक अशांति फैलाना चाहते है। साथ ही मंत्री ने कहा था कि हाल ही में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्होंने कि धर्मनिरपेक्षता देश और उसके संविधान के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी।