रायपुर, 29 अगस्त। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार शाम दिल्ली प्रवास से रायपुर लौटे और रविवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण के घटते मामलों और टीकाकरण की स्थिति पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर भी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।
कोरोना के संभावित तीसरे लहर पर नजर
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि करीब करीब विभाग ने सम्भवना के आधार पर तैयारियां कर ली हैं। केंद्र से 60-40 के अनुपात में मिलने वाले 514 करोड़ की राशि प्राप्त हो गई है। इस राशि से आवश्यक उपकरणों सहित स्वस्थ्य से जुडी सामग्रियों को ख़रीदा जायेगा। जिससे तीसरे लहर से निपटने में आसानी होगी। ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता के साथ ही उसके प्रबंधन पर भी विभाग को तैयारियां रखनी चाहिए।
डेंगू रोकने विभाग को निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने प्रदेश में डेंगू के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने बताया की प्रदेश भर में 375 प्रकरण सामने ए हैं,जिनमे सबसे अधिक 313 मरीज राजधानी में मिले हैं जो चिंता का विषय है। अधिकारीयों को दवाओं की उपलब्धता पर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आम जनता से भी जल-ठहराव और गंदगी के संबंध में जन-जागरुकता के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम का स्वास्थ्य अमला देनु को रोकने कारगर कदम उठा रही है।
स्वास्थ्य जांच की बढ़ेगी सुविधा
स्वास्थ्य मंत्री ने लैब और जांच केंद्र के संबंध में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में सब हेल्थ सेंटर में खून की जांच की सुविधा आसानी से उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार काम कर रही है।
इससे अब ग्रामीणों को जिला अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि उनके सैंपल लेकर लैब भेजे जाएंगे और रिजल्ट भी ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस पूरे कार्य के लिए विभाग को 6 महीने का लक्ष्य दिया गया है। अधिकारियों ने इस अवधि के अंदर ही कार्य पूरा करने की बात कही है। प्रदेशवासियों को अब खून जाँच में रकम खर्च करने की आवश्यकता न पड़े इसके लिए योजनाएँ बनाई जा रही हैं। साथ ही अस्पताल में यदि दवाई न हो तो इसके लिए ततपरता डॉक्टरों को बरतनी होगी। साथ ही जेनेरिक दवाई के बदले महंगी दवाई मरीज को देने का पुख्ता कारण डॉक्टरों को बताना होगा अन्यथा उन पर कार्रवाई होगी।
होगी नई भर्ती और प्रमोशन
इस बैठक में 3 मेडिकल कॉलेज में अधोसंरचना विकास व अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के विषय में भी चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने समीक्षा बैठक में वायरोलॉजी लैब व हमर लैब की स्थापना और आयुष्मान व डॉ खूबचंद बघेल योजना की स्थिति के बारे में चर्चा की। इनके उचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही विभाग में नई भर्ती और प्रमोशन के विषय पर भी चर्चा हुई। महासमुंद में एनएमसी ने मेडिकल कॉलेज की जाँच की है। ऐसे में कोशिश की जा रही है कि मान्यता इसी साल मिल जाये।
अनियमितता पर कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग में कई अनियमितताओं पर भी मंत्री ने कड़ी चेतावनी दी है। सीटी स्कैन की मशीन बिना अनुमति खरीदी और रकम जारी करने पर मामले दर्ज किये जायेंगे। साथ ही ऐसे अनियमितताओं को करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर अपराध भी दर्ज किये जाने निर्देश दिए गए हैं।