मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं अन्य मंत्रीगण ने एनएसयूआई सोशल मीडिया के मुख्यालय का किया अवलोकन

रायपुर, 29 अगस्त। दिल्ली दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनएसयूआई मुख्यालय दिल्ली का दौरा किया। इस मौके पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से मुलाक़ात की। इस दौरान संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों और संघर्षों के संबंध में उन्होंने
जानकारी ली और एनएसयूआई के सदस्यों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उनके मुख्यालय भ्रमण से एनएसयूआई राष्ट्रीय सोशल मीडिया चेयरमैन आदित्य भगत और अन्य पदाधिकारी बेहद उत्साहित थे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को एनएसयूआई के कैंपेन एवं कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि आदित्य भगत पहले आदिवासी छात्र नेता हैं जिन्हें यह राष्ट्रीय स्तर की ज़िम्मेदारी दी गई है।
एनएसयूआई सोशल मीडिया विभाग के चेयर मैन आदित्य भगत ने कहा की हमारे शीर्ष नेतृव के आशीर्वाद से ही हम सभी को काम करने की ऊर्जा मिलती है और उनके राजनैतिक जीवन से हमे संघर्ष करने की ताकत मिलती है। मैं ईश्वर से कामना करता हूं की हम सभी युवाओं पर वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद बना रहे और हम छात्रों के हक व उत्थान के लिए निरंतर अपनी आवाज बुलंद करते रहें।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्रीगण रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव कुमार डहरिया और अन्य विधायक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *