रायपुर, 31 जुलाई। विभाग ने छत्तीसगढ़ शासन के आपदा प्रबंधन को पत्र भेजकर सावधान रहने को कहा। विभाग ने पत्र में गरज- चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उन्होंने तैयार रहने व सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ में मानसून दस्तक देने के बाद जमकर मेहरबान नजर आया है.यहां कई जगह बदरा खूब बरस रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी के लालपुर स्थित मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने आगामी 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर और उससे लगे जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। सरगुजा बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर व इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।मौसम विज्ञानी चंद्रा ने शाम साढ़े 7 बजे तक की स्थिति में दोपहर साढ़े 3 बजे से अगले 4 घंटे के लिए प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरबा और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है।
सरगुजा संभाग में पूर्व में ही अच्छी बारिश हो चुकी है। आज भारी बारिश (Weather Alert) से बलरामपुर, जशपुर, कोरिया में बाढ़ के हालात पैदा होने की संभावना है। मैनी नदी जशपुर उफान पर है।
अब मध्यम बारिश से बनेगी बाढ़ के हालात : मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने सरगुजा जिले में अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने भारी वर्षा को देखते हुए चेतावनी जारी की है। इसमें सरगुजा व जशपुर जिले में अतिभारी बारिश की संभावना के मद्देनजर वार्निंग जारी किया गया है। विज्ञानी चंद्रा ने बताया कि 30 जुलाई को सूरजपुर में 32.1 मिमी, सरगुजा में 51.4 मिमी, बलरामपुर में 85.7 मिमी, कोरिया में 25.1 मिमी, जशपुर में 65.4 मिमी सहित औसत वर्षा दर्ज की गई। ये पिछले 2 दिनों में जिले का औसत वर्षा 29 और 30 जुलाई को मिलाकर दर्ज की गई। सूरजपुर में 41.3 मिमी, सरगुजा में 46.9 मिमी, बलरामपुर में 138.7 मिमी, कोरिया में 31.6 मिमी, जशपुर में 90.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसलिए इन जिलों में यदि मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की जाती है, तो उस परिस्तिथि में बाढ़ की स्थिति बन सकते हैं। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।