रायपुर,19 अप्रैल। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपलों की जांच पर जोर दिया जा रहा है। यहां प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना 1485 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि इसका राष्ट्रीय औसत 1152 है। अधिक सैंपलों की जांच होने से प्रदेश की पॉजिटिविटी दर भी बढ़ रही है। पिछले तीन दिनों में यहां कुल एक लाख 46 हजार 152 सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश में विगत 16 अप्रैल को 49 हजार 584 सैंपल, 17 अप्रैल को 53 हजार 916 सैंपल और 18 अप्रैल को 42 हजार 652 सैंपलों की जांच की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच में देश के कई बड़े और ज्यादा जनसंख्या वाले राज्यों से काफी आगे है। अपेक्षाकृत कम आबादी वाला राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में जहां यह औसत 1485 है, वहीं पश्चिम बंगाल में प्रति दस लाख की जनसंख्या में 475, आंध्रप्रदेश में 688, ओड़िशा में 789, राजस्थान में 840, बिहार में 842, उत्तरप्रदेश में 1052 और तमिलनाडू में 1455 सैंपलों की जांच प्रतिदिन हो रही है।