रायपुर, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा की प्रेरणा से उनकी निजि स्थापना में निज सहायक के पद पर पदस्थ सुकमा निवासी रमेश कश्यप ने विश्वव्यापी कोविड-19 (कोरोना) महामारी के नियंत्रण में सहयोग स्वरुप स्वेच्छा से जिला प्रशासन सुकमा को 1000 नग फेसमास्क, 12 नग आक्सीमीटर एवं 100 नग हेण्ड सेनिटाईजर सौपा। जिससे सुकमा जिले के निर्धन, असहाय व जरुरतमंद रहवासियों की कोरोना नियंत्रण में सहयोग प्रदान की जा सके।
उल्लेखनीय है की रमेश कश्यप ने गत वर्ष भी मुख्यमंत्री सहायता कोष मे 21000.00 (ईक्कीस हजार ) की राशि सहायतार्थ योगदान किया था।