कवासी लखमा के निज सहायक रमेश कश्यप ने सुकमा जिला प्रशासन को सौंपा मास्क, ऑक्सीमीटर व हैंड सेनीटाइजर

रायपुर, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा की प्रेरणा से उनकी निजि स्थापना में निज सहायक के पद पर पदस्थ सुकमा निवासी रमेश कश्यप ने विश्वव्यापी कोविड-19 (कोरोना) महामारी के नियंत्रण में सहयोग स्वरुप स्वेच्छा से जिला प्रशासन सुकमा को 1000 नग फेसमास्क, 12 नग आक्सीमीटर एवं 100 नग हेण्ड सेनिटाईजर सौपा। जिससे सुकमा जिले के निर्धन, असहाय व जरुरतमंद रहवासियों की कोरोना नियंत्रण में सहयोग प्रदान की जा सके।
उल्लेखनीय है की रमेश कश्यप ने गत वर्ष भी मुख्यमंत्री सहायता कोष मे 21000.00 (ईक्कीस हजार ) की राशि सहायतार्थ योगदान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *