रायपुर। सनसनी अंतागढ फिक्सिंग में अब कांग्रेस ने ली पीसी। पीसी में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी में कहा कि, अगर डॉ. रमन सिंह, अजित जोगी राजेश मूणत और अमित जोगी पाक साफ है तो पुलिस की मदद करें अन्यथा राजनीति छोड़ दे।
उन्होंने आगे कहा कि इन चारों की वजह से लोकतंत्र की हत्या हुई। वे इनकी नैतिक जिम्मेदारी लें और राजनीति छोड़ दे। इन्हें राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं।उन्होंने कहा अगर डॉ. सिंह, जोगी पिता-पुत्र और राजेश मूणत बेकसूर है तो जांच में सहयोग करे। उन्होंने कहा अगर रमन सिंह इतने बेकसूर है तो अपने दामाद पुनीत गुप्ता से कहे कि वॉइस सेम्पल पेश करे। अमित जोगी ओर अजित जोगी का भी वाइस सैंपल sit को देनी चाहिए। इन नेताओं ने नैतिकता भंग की है। साढ़े 7 करोड़ रुपए की इतनी बड़ी राशि राजेश मूणत के पास कहा से आए इस पर भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, मंतूराम पवार के बयान के आधार पर दोषी अधिकारियों की भूमिका की जांच होनी चाहिए। जब ये घटना हुआ था तब भूपेश बघेल उस समय कांकेर गए थे। उस समय होटल की लाइट बन्द कर दी गई थी। धमतरी में कांग्रेस नेता के घर का दरवाजा तोड़ कर पुलिस द्वारा उठाया गया था। इन सभी मामलों पर गंभीरता से जांच होनी चाहिए, ये हमारी मांग है।