ई-वॉलेट क्या हैं, आइये जानते है…

ई-वॉलेट एक डिजिटल बटुआ हैं. जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक ट्राजेंक्शन करने के लिए किया जाता हैं. जिसमें ऑनलाइन खरीदारी, बिल भु गतान, रिचार्ज, टिकट बुकिंग, मनी ट्रांसफर शामिल हैं. यह एक प्रीपैड सेवा होती है. E-Wallet का पूरा नाम (Full Form in Hindi) Electronic Wallet है. इसे मोबाइल वॉलेट, डिजिटल वॉलेट, वर्चुअल वॉलेट भी कहा जाता हैं. इसे डिजिटल वॉलेट भी कहा जाता है ।

जो काम आप जेब में रखे बटुए से कर सकते हैं. लगभग वही सारे काम इस डिजिटल बटुए से भी किए जा सकते हैं!

मोबाइल वॉलेट आपको Prepaid Service मुहैया कराता हैं. यानि पहले आपको वॉलेट में पैसा डालना पडता हैं. इसके बाद आप वॉलेट में उपलब्ध पैसे का इस्तेमाल सम्मिलित ऑनलाइन सेवाओं के भुगतान के लिए कर सकते हैं. इसका सबसे अच्छा उदाहरण Paytm App है।

*Digital Wallets के क्या फायेदे है*
Digital wallets का इस्तमाल हम e-commerce websites से online खरीदारी के लिए कर सकते हैं.
बहुत सारे यूटिलिटी बिलको भरने के लिए भी कर सकते है जैसे की बिजली का बिल , प्रीपेड रिचार्ज बुकिंग मूवीज टिकट ,फ़ोन बिल पेमेंट इत्यादि.
इसमे पेमेंट करते समय हमें बार बार ATM या Credit Card details जैसे की Card number, CVV इत्यादि को देने की जरुरत नहीं है.
इसके साथ खाना online मंगाने के लिए, यात्रा की bookings करने के लिए.,ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए ।
अगर किसी कारणवस transaction fail हो जाता है तब हमें जल्द ही पैसे वापिस मिल जाते हैं.
E-Wallet के उपयोग के लिए उपयोग के लिए एक मोबाइल जिसमे इंटरनेट कनेक्शन हो ,एक बैंक एकॉउंट और एक एप्लीकेशन ,जिसे आपको मोबाइल से इंस्टाल करना होता है।

*ई वॉलेट प्रयोग हेतु ध्यान देने योग्य बातें*

👉SMS (एसएमएस) के माध्यम से प्रत्येक लेनदेन की नियमित जानकारी हासिल करने के लिए बैंक में अपना Mobile Number register कराएं.
👉हमेशा ध्यान दें की अपना PIN किसी के साथ कभी भी साझा नहीं करें. ऐसे करने से आप बहुत हद तक खुद को ठगी से बचा सकते हैं.
👉केवल विश्वसनीय व्यापारियों के साथ ही लेनदेन करें.
👉ATM के उपयोग में यह सुनिश्चित करें कि कोई आपको पीछे से देख नहीं रहा हो.

दोस्तो आज के दौर में वालेट्स का उपयोग कर साइबर ठग ठगी की घटनाओ को अंजाम दे रहे ,इन्ही वालेट्स के माध्यम से साइबर ठग ,आम जन से ए टी एम कार्ड का नम्बर पूछकर ओ टी पी साझा करा के खातों से पैसे निकाल लेते है।

अतः किसी भी ईलेक्ट्रोनिक वालेट का उपयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए।

सावधान रहें सुरक्षित रहें

*बालोद पुलिस*

🙏

(थाना गुण्डरदेही द्वारा जनहित में जारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *