ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनों के सुरक्षित संचालन पर Safety Seminar

रायपुर- 23 सितंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग एवं विद्युत रेल परिचालन विभाग द्वारा बुधवार को ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रेनों के परिचालन को लेकर गार्ड, लोको चालक, सहायक चालक, लोको पायलट शंटर एवं उनके परिवारों के साथ निम्न बिंदुओं को शामिल कर चर्चा किया गया। स्पैड से बचाव, जीवन शैली प्रबंधन, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं शंटर के परिवारों के साथ काउंसलिंग की गई। उनके परिवारों को यह अपील की गई की जब रनिंग स्टाफ घर पर हो तो उन्हें पूरा नींद लेने में सहयोग दे, खान- पान सादा हो जिसमे कम से कम तेलिय मशाला युक्त भोजन शामिल हो साथ ही किसी तरह का मानसिक प्रभावित बातों पर ड्यूटी जाने – आने से समय करने से बचें। उनके उपस्थिती में घर पर जितना हो सके शांत वातावरण बनाये रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। साथ ही रिनिंग स्टाफ़ से अपील की गई की किसी तरह के नशीली पेय पदार्थों के सेवन से बचें और अपने आप को गंभीर बिमारियो से सुरक्षित रखें।
इस प्रकार उक्त सेमिनार में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी हेल्थ यूनिट भिलाई से डॉ कुनाल जैन के द्वारा जीवन शैली प्रबंधन पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही रनिंग कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के द्वारा अपनी समस्याओं से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा उनके समाधान हेतु उन्हें संबंधित अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया।
इस संरक्षा सेमिनार में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) रायपुर लोकेश विश्नोई, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रायपुर उत्पल डे, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रायपुर डॉ. डी. एन. बिस्‍वाल, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी हेल्थ यूनिट भिलाई डॉ कुनाल जैन, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रायपुर आर. के. देवांगन एवं संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर एवं रनिंग कर्मचारियों एवं उनके परिवार को मिलाकर कुल 85 लोगों ने ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी में उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *