दिल्ली, 22 सितंबर। बस्तर साँसद दीपक बैज ने आज दिल्ली लोकसभा के शून्यकाल में केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए छत्तीसगढ़ के GST का मामला उठाते हुए कहा- केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ राज्य के हक की GST की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान जानबूझकर नहीं कर रही है।
वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के कारण राज्यों की आर्थिक स्थिति खराब है। उनके आय के साधन अप्रत्यक्ष करों को GST में समाहित करने से राज्यों के किसान मजदूर स्वरोजगार के विकास हेतु संसाधन उपलब्ध कराना मुश्किल हो गया है। इससे छत्तीसगढ़ राज्य का 2824 करोड़ क्षतिपूर्ति राशि केंद्र सरकार के समक्ष विगत 5 माह से विलंबित है। केंद्र सरकार के द्वारा वित्तीय संस्थानों से महंगी दरों पर ऋण लेने की सलाह दी जा रही है। उक्त मामले को बस्तर सांसद दीपक बैज ने आज छत्तीसगढ़ के जनता के हितों को देखते हुए संसद पटल पर रखा।