रायपुर, 21 सितम्बर। श्रीमती उज्जवला बघेल को स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के प्रभारी प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किये जाने का आदेश आज ऊर्जा विभाग के अवर सचिव अरविंद कुमार भार्गव ने जारी किया है। श्रीमती उज्जवला बघेल पति श्री हरीश कुमार बघेल,नामित महिला डायरेक्टर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता (सिविल प्रोजेक्ट 1) छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लि.में वर्तमान में कार्यरत्त हैं। श्रीमती बघेल के प्रभारी प्रबंध संचालक के पद पदस्थ होने के बाद अब तक इस पद पर कार्यरत्त हर्ष गौतम भारमुक्त होंगे।