राज्य ओपन स्कूल की हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल परीक्षा परिणाम जारी…हाई स्कूल में 88.97% तथा हायर सेकेंडरी में 92.26% परीक्षार्थी उत्तीर्ण

रायपुर, 21 सितम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एवं हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम आज यहां जारी किया गया। हाई स्कूल की परीक्षा में 88.97 परीक्षार्थी उत्तीर्णरहे ,जबकि हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा में 92.26 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं ।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा में 65879 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 31,983 ने प्रथम श्रेणी में, 20314 ने द्वितीय श्रेणी में तथा 6253 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। हाईस्कूल परीक्षा में कुल 58,599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जिसमें 89.47 प्रतिशत बालक तथा 88.26 प्रतिशत बालिकाएं है।

इसी तरह हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए 69561 परीक्षार्थियों में से कुल 57325 परीक्षार्थी सफल रहे है । परीक्षाफल 92.26 रहा है। हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा में 29322 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में, 21,072 ने द्वितीय श्रेणी में तथा 6874 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है । सफल परीक्षार्थियों में 92.89 प्रतिशत बालक तथा 91.53 प्रतिशत बालिकाएँ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *