रायपुर, 20 सितंबर। रायपुर जिले में 9 ब्लैक स्पॉट (अत्यधिक दुर्घटना जन्य क्षेत्र) नेशनल हाईवे 53 में- 01. टाटीबंध चौक से सरोना ओवर ब्रिज, 02. पिंटू ढाबा से सेरीखेड़ी ओवर ब्रिज, 03. जिंदल इस्पात तिराहा से रिंग रोड नंबर 3 जंक्शन, 04. मंदिर हसौद चौक, 05. महानदी पुल पारा गांव नेशनल हाईवे 30 में – 06. भनपुरी तिराहा से भनपुरी यातायात थाना तक,07. मेटल पार्क से धनेली नाला, 08. गडरिया नाला बेमता एवं अन्य मार्ग में 09. दैनिक भास्कर प्रेस से सिंघानिया चौक उरला, उपरोक्त सभी 9 ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी, एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर द्वारा यातायात पुलिस के अधिकारियों का अलग-अलग टीम गठित कर उपरोक्त ब्लैक स्पॉट पर विगत एक सप्ताह से अभियान चलाकर दोपहिया में बिना हेलमेट, चार पहिया में बिना सीट बेल्ट, एवं ओवर स्पीड चलने वाले 3000 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई, जिसका नतीजा यह रहा कि विगत एक सप्ताह में उपरोक्त ब्लैक स्पॉट पर कोई भी गंभीर सड़क दुर्घटना घटित नहीं हुई* साथ ही लापरवाही पूर्वक मोबाइल से बात करते हुए, रेड सिगनल जंप, एवं ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले 150 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय को भेजा गया है।
यातायात पुलिस रायपुर आम नागरिकों से अपील करती है कि दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट धारण करें, यातायात नियमों का सम्मान करें, नियंत्रित गति – सुरक्षित जीवन