रायपुर। इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक नकली टीटीआई बनकर फ्री में सफर कर रहा था। इस दौरान जब असली टीटीई रूटीन टिकट चेंकिग करने पहुंचे तब मामले का खुलासा हुआ।
दरअसल, गाड़ी संख्या 12856 इंटरसिटी एक्सप्रेस में डेली रूटीन चेकिंग के दौरान टिकट एग्जामिनर (टीटीई ) श्रीमती राजश्री बासवे द्वारा यात्रियों से टिकट चेक किया जा रहा था, उसी समय जी नागार्जुन नामक व्यक्ति जो कि S8 -S9 कोच में यात्रा कर रहा था, उससे महिला टीटीई ने टिकट मांगी गई । बहुत केजुअली यात्री ने अपने आपको रेलवे का स्टाफ बताया, लेकिन श्रीमती बासवे ने फिर भी रेलवे कार्ड मांगा। जब कार्ड दिखाया तो वह सही नहीं पाया। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह रेलवे स्टाफ नहीं है, बल्कि एवं रेलवे का नकली कार्यालय अधीक्षक पद के पहचान पत्र के साथ सफर करता था। तुंरत उसे अग्रिम कार्यवाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया। हालांकि इस नकली टीटीआई को महिला एग्जामिनर की सर्तकता से पकड़े जाने की प्रशंसा वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने मुक्तकंठ से की।